IPL 2025: पंत और दिग्वेश पर लगा जुर्माना, लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका
IPL 2025: टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच के बाद एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत और गेंदबाज दिग्वेश सिंह पर आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया है।
शुक्रवार को लखनऊ स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ की टीम निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं कर सकी। यह इस सीज़न में टीम की पहली धीमी ओवर गति की गलती थी, जिसके चलते कप्तान ऋषभ पंत पर आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत ₹12 लाख का जुर्माना लगाया गया। यह अनुच्छेद न्यूनतम ओवर गति से संबंधित मामलों को कवर करता है।
दूसरी ओर, गेंदबाज दिग्वेश सिंह पर अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के कारण उनकी मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है। यह इस सीज़न में उनका दूसरा लेवल 1 उल्लंघन है, जिसके चलते उन्हें दो डिमेरिट अंक भी दिए गए हैं। इससे पहले 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में भी उन्हें एक डिमेरिट अंक मिला था।
IPL 2025: ALSO READ- Saudi Pro League 2024-25: रोनाल्डो की चमकदार वापसी, अल-नासर ने रियाद डर्बी में अल-हिलाल को 3-1 से हराया
दिग्वेश सिंह पर यह कार्रवाई मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ नमन धीर को आउट करने के बाद ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ करने के कारण की गई है। इसी तरह का जश्न उन्होंने पंजाब के खिलाफ भी किया था, जिसके चलते पहले भी उन पर जुर्माना लगाया गया था। गौरतलब है कि आईपीएल आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघनों में मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होता है।