Jaipur- राजस्थान पुलिस दुबई से जयपुर लेकर आयी गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग के बड़े गैंगस्टर को

Jaipur-राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने लॉरेंस गैंग के बड़े नामों में शामिल आदित्य जैन को गिरफ्तार किया है। आरोपी आदित्य जैन उर्फ टोनी को टीम शुक्रवार (4 अप्रैल) सुबह 8 बजे दुबई से जयपुर लेकर पहुंची।
आरोपी गैंग के लिए विदेश में बैठकर धमकी के कॉल अरेंज करता था। वह गैंग के कंट्रोल रूम के तौर पर काम कर रहा था। टोनी गिरोह द्वारा की गई जबरन वसूली, गोलीबारी सहित कई मामलों में वांटेड था। टोनी कुचामन सिटी का रहने वाला है। उसके पिता बिजनेसमैन हैं।
ADG क्राईम दिनेश एमएन ने बताया कि उनकी टीम आरोपी टोनी के पीछे कई समय से लगी हुई थी। राजस्थान में आने वाले थ्रेट कॉल की जब जांच की जाती थी तो हमेशा टोनी के बारे में जानकारी मिलती थी।

Jaipur-Cricket News-न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे में पाकिस्तान को 43 रन से हराया

Related Articles

Back to top button