Trending

आईपीएल 2021: चेन्नई सुपरकिंग्स की जर्सी पाकर भावुक हुए चेतेश्वर पुजारा, दिए ये खास संदेश

नई दिल्ली। चेतेश्वर पुजारा की आईपीएल में लंबे वक्त के बाद वापसी हुई और इसलिए उनके लिए आईपीएल 2021 खास रहने वाला है। आईपीएल के 14 वें सीजन के तहत चेन्न्ई सुपरकिंग्स ने 50 लाख की रकम खर्च करके पुजारा को अपने साथ जोड़ा है। टूर्नामेंट का आगाज होने से पहले बुधवार को पुजारा के लिए दिन काफी अहम रहा है क्योंकि बल्लेबाज को सीएसके की जर्सी सौंपी गई।

चेतेश्वर पुजारा को जर्सी एमएस धोनी ने सौंपी और इस दौरान हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग भी मौजूद थे। बता दें कि चेतेश्वर पुजारा ने धोनी से जर्सी मिलने की तस्वीर फैंस के साथ साझा की और सोशल मीडिया पर भावुक मैसेज भी पोस्ट किया है। चेतेश्वर पुजारा ने ट्विटर पर लिखा, धोनी के हाथों से टीम की आधिकारिक किट मिलने से बेहद उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं, अच्छे सीजन की उम्मीद है।

आपको बता दें कि पुजारा सात साल बाद आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। वैसे तो चेतेश्वर पुजारा पर टेस्ट बल्लेबाज का टैग लगा हुआ है लेकिन इस बार वह टी 20 प्रारूप के तहत भी खुद को साबित जरूर करना चाहेंगे। चेतेश्वर पुजारा आईपीएल 2021 के आगाज से पहले लगातार पसीना बहा रहे हैं।

पुजारा ने बल्लेबाजी के लिए स्टांस में भी बदलाव किया है।पुजारा ने अपने बैट की बैक लिफ्ट काफी ज्यादा बढ़ाई है और वो लंबे-लंबे छक्के लगाने का अभ्यास कर रहे हैं। बता दें कि सीएके पर भी इस सीजन के तहत शानदार प्रदर्शन करने का दबाव रहने वाला है । टीम ने पिछले सीजन के तहत खराब प्रदर्शन करके दिखाया था।

Related Articles

Back to top button