Mirzapur- मीरजापुर के अभिनव शर्मा का ISRO में चयन, पूरे देश में दूसरा स्थान

Mirzapur- जनपद के कछवां क्षेत्र के कटका गांव निवासी अभिनव शर्मा पुत्र उदय राज शर्मा ने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अभिनव का चयन भारत के सबसे प्रतिष्ठित शोध संस्थान इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) के अंतरिक्ष विभाग में वैज्ञानिक-इंजीनियर पद पर हुआ है। गौरव की बात यह है कि इस परीक्षा में उन्होंने पूरे भारत में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

अभिनव शर्मा की प्रारम्भिक शिक्षा कटका स्थित अनंती इंटर कॉलेज से हुई, जहां उन्होंने कक्षा 1 से लेकर इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से जियोफिज़िक्स में बीएससी और एमएससी की पढ़ाई पूरी की, फिर कानपुर विश्वविद्यालय से ग्रेविटी एवं मैग्नेटिक फील्ड पर रिसर्च कार्य किया।

अपनी सफलता का श्रेय अभिनव ने अनंती इंटर कॉलेज के संस्थापक स्व. प्रदीप शर्मा को दिया। उन्होंने कहा कि प्रदीप सर ने बचपन से ही पढ़ाई में हमेशा प्रोत्साहित किया, उनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन की वजह से ही मैं आज इस मुकाम तक पहुंच सका हूं।

परिणाम की घोषणा के बाद कटका गांव में खुशी का माहौल है। लोगों ने मिठाई बांटी और एक-दूसरे को बधाई दी। हालांकि अभिनव के पिता उदय राज शर्मा कैंसर से पीड़ित हैं, लेकिन बेटे की इस बड़ी उपलब्धि ने उनके चेहरे पर भी मुस्कान ला दी।

Related Articles

Back to top button