Shivpuri-भंडारे में सिलेंडर से गैस लीक होने से लगी आग, तीन लोग झुलसे

Shivpuri- शिवपुरी शहर के हाथीखाना क्षेत्र स्थित ठाकुर बाबा मंदिर पर चल रही श्रीमद भागवत कथा के भंडारे में शनिवार की रात बड़ा हादसा हो गया। गैस एजेंसी द्वारा सप्लाई किया गए लीकेज सिलेंडर से आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में टेंट को चपेट में ले लिया, लेकिन आयोजन समिति की तत्परता के चलते आग को फैलने से रोक लिया गया, जिससे सैकड़ों लोगों की जान बच सकी।

जानकारी के अनुसार, रात करीब 9 बजे भोजन व्यवस्था के दौरान हलवाई द्वारा गैस सिलेंडर बदला जा रहा था। सिलेंडर जोड़ते ही उसमें से गैस तेजी से लीकेज होने लगी और चिंगारी लगते ही आग भड़क उठी। कुछ ही क्षणों में आग ने टेंट को घेर लिया। मौके पर मौजूद आयोजन समिति के सदस्य तुरंत हरकत में आए और आग बुझाने में जुट गए।

Shivpuri-Glenn Phillips ruled out of IPL 2025: ग्रोइन इंजरी के कारण ग्लेन फिलिप्स आईपीएल 2025 से बाहर, गुजरात टाइटंस को लगा तगड़ा झटका

इस घटना में हलवाई नारायण कुशवाह (45), बलवंत भदौरिया (24) और मोनू भदौरिया (30) झुलस गए। नारायण कुशवाह को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है, जबकि बलवंत और मोनू को शिवपुरी जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Back to top button