Trending

प्रवासी मजदूरों का पलायन, राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कसा तंज, कर दी ये बड़ी मांग

नई दिल्ली। देश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे आंकड़ों ने फिर से डर का महौल बना दिया है।कोरोना के लौटते ही पाबंदियां और सख्तियां भी लौट आई हैं। इस बीच दोबारा टोटल लॉकडाउन लगने का डर भी सताने लगा है। यही वजह है कि प्रवासी मजदूरों का जो पलायन पिछले साल देखने को मिला था, वैसे ही पलायन की शुरुआत इस साल भी हो चुकी है। इस पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को कुछ सुझाव भी दिए हैं, साथ ही तंज भी कसा है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, “केंद्र सरकार की फेल नीतियों से देश में कोरोना की भयानक दूसरी लहर है और प्रवासी मजदूर दोबारा पलायन को मजबूर हैं। सरकार को वैक्सीनेशन बढ़ाने के साथ-साथ ही इनके हाथ में रुपये देना जरूरी है। ये न सिर्फ आम जनजीवन बल्कि देश की अर्थव्यवस्था दोनों के लिए बेहतर होगा।” हालांकि, राहुल गांधी ने अगली ही लाइन में केंद्र सरकार पर तंज भी कसा। उन्होंने आगे लिखा, “लेकिन अहंकारी सरकार को अच्छे सुझावों से एलर्जी है!”

केंद्र सरकार की फ़ेल नीतियों से देश में कोरोना की भयानक दूसरी लहर है और प्रवासी मज़दूर दोबारा पलायन को मजबूर हैं। टीकाकरण बढ़ाने के साथ ही इनके हाथ में रुपय देना आवश्यक है- आम जन के जीवन व देश की अर्थव्यवस्था दोनों के लिए। लेकिन अहंकारी सरकार को अच्छे सुझावों से ऐलर्जी है!

Related Articles

Back to top button