Ghosi News: घोसी संघर्ष समिति घोसी ने मजदूरों संग मनाया मजदूर दिवस

Ghosi News: आज 1मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने अपने साथियों संग तमाम मजदूरों के साथ मिलकर मजदूर दिवस को मनाया गया, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि एक समय था जब 16 घंटे मजदूरों को काम करना पड़ता था लेकिन 1886 में शिकागो में हुए मजदूर आन्दोलन की याद में मनाया जाता है.

Ghosi News: also read– Uttarakhand: वक्फ बोर्ड के नाम पर भड़काने से बाज आएं मुस्लिम नेता- डॉ. शालिनी अली

भारत में पहला श्रमिक संघ 1923 में किसान नेता कामरेड सिंगरवेलू चेट्टियार ने शुरू की थी तब से मजदूरों को 8 घंटे काम करने का अधिकार मिला, महामंत्री खुर्शीद खान ने कहा कि मजदूर हमारे लिए काम करते हैं, गर्मी में, बरसात में, जाड़े में भी लगे रहते हैं इनको पूरा अधिकार दिलाना हम सभी की जिम्मेदारी है, बार एसोसियेशन के अध्यक्ष अनिल मिश्रा एडवोकेट ने कहा कि दुनियां के मजदूरों एक हो जाओ और अपने हक के लिए लड़ना बहुत जरूरी है, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि हम सभी मजदूर हैं क्योंकि चाहे वह नौकरी वाला हो या दुकानदार हो सभी मजदूरी ही करते हैं, मजदूर एकता,, जिंदाबाद के नारे लगाए गए और सभी मजदूरों के प्रति आभार व्यक्त किया, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय, खुर्शीद खान, अनिल मिश्रा एडवोकेट, के साथ साथ सभी मजदूर राजेंद्र प्रसाद, अमरूद्दीन, वसीम, लालचंद, सोनू, धीरेन्द्र , बृजराज मिस्त्री, अंजर, रामलखन, सुक्खू, वीरेंद्र कुमार, प्रतीक, राजकुमार, ढिलाई, अमरनाथ, अमरेंद्र, भास्कर सहित सैकड़ों मजदूर साथ थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button