Trending

UP Govt Jobs: बिजली विभाग में निकली जूनियर इंजीनियर के पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

नई दिल्ली। इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करके सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में शानदार मौका है। निगम ने जूनियर इंजीनियर ट्रेनी के 196 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 05 मई है।

जबकि फीस का पेमेंट 07 मई तक किया जा सकता है। अभ्यर्थी निगम की आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंशन और कंप्यूटर साइंस ट्रेड में जूनियर इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर भर्ती की जाएगी।

वैकेंसी का विवरण
कुल वैकेंसी- 196
जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल-69
जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल- 78
जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स कंट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंशन- 39
जूनियर इंजीनियर कंप्यूटर साइंस- 10

आवेदन शुल्क-
सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा/इडब्लूएस वर्ग – 1000
अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति- 700
दिव्यांग अभ्यर्थी- 10 रुपये

जूनियर इंजीनियर पदों पर वेतनमान- 44900/-

आयु सीमा- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष

आवश्यक शैक्षिक योग्यता- संबंधित ट्रेड में अभ्यर्थी का तीन साल का डिप्लोमा होना आवश्यक है. साथ में हिंदी भाषा का ज्ञान भी जरूरी है। यदि अभ्यर्थी ने हाई स्कूल हिंदी विषय के साथ पास नहीं किया है तो नियुक्ति के तीन साल के भीतर यह करना होगा.

अप्रेंटिस को वरीयता

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत निगम लिमिटेड से एक साल की अप्रेंटिस करने वाले अभ्यर्थियों को नियमानुसार वरीयता दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button