Anurag Kashyap again apologized: परिवार को धमकियां मिलने के बाद अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समाज से दोबारा मांगी माफी, कहा – “अब आत्मनिरीक्षण करूंगा”
Anurag Kashyap again apologized: फिल्म ‘फुले’ को लेकर दिए गए एक बयान के चलते निर्देशक अनुराग कश्यप विवादों में घिर गए हैं। ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई उनकी एक टिप्पणी को आपत्तिजनक बताते हुए लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसकी गूंज इस कदर बढ़ गई कि उनके परिवार को भी धमकियों का सामना करना पड़ा।
हाल ही में कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक गंभीर और आत्मविश्लेषण से भरी पोस्ट साझा कर ब्राह्मण समुदाय से एक बार फिर दिल से माफी मांगी है। उन्होंने स्वीकार किया कि गुस्से में प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने मर्यादा का उल्लंघन किया और पूरे समुदाय को आहत किया।
अनुराग कश्यप ने अपने बयान में लिखा:
“मैं गुस्से में किसी को जवाब देते हुए अपनी मर्यादा भूल गया और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा-भला कह दिया। इस समाज के कई लोग मेरे जीवन में थे, हैं और उन्होंने मेरे जीवन में बहुत योगदान दिया है। मेरी वजह से वे सभी आहत हुए हैं और मेरे परिवार को भी दुख पहुंचा है। जिन बुद्धिजीवियों का मैं सम्मान करता हूं, वे भी मेरी भाषा से आहत हुए हैं।
मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं। यह मेरी मंशा नहीं थी, लेकिन गुस्से में जवाब देते हुए शब्दों की मर्यादा तोड़ बैठा। मैं अब अपने गुस्से पर काबू पाने और भविष्य में संवाद में सावधानी बरतने का संकल्प लेता हूं। उम्मीद है आप मुझे क्षमा करेंगे।”
इस पोस्ट को उन्होंने “आत्मनिरीक्षण” शीर्षक से साझा किया है। बता दें कि फिल्म ‘फुले’ के ट्रेलर में कुछ दृश्य ऐसे थे, जिन्हें ब्राह्मण समुदाय ने आपत्तिजनक बताया। विवाद के चलते फिल्म की रिलीज टाल दी गई और सेंसर बोर्ड ने भी कुछ दृश्यों में कटौती की है। पहले यह फिल्म 11 अप्रैल, महात्मा फुले की जयंती पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी नई रिलीज डेट 25 अप्रैल तय की गई है।
Anurag Kashyap again apologized: also read- Baba Ramdev Remark: “शरबत जिहाद” टिप्पणी पर बाबा रामदेव को कोर्ट की फटकार
फिल्म का निर्देशन अनंत महादेवन ने किया है और इसमें प्रतीक गांधी व पत्रलेखा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।