Trending

सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा कोरोना का कहर, 44 कर्मचारी हुए संक्रमित, अब घर से होगी सुनवाई

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण का कहर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है और 44 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद फैसला किया गया है कि सुप्रीम कोर्ट के सभी जज आज (सोमवार) से अपने-अपने घरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करेंगे।

सुप्रीम कोर्ट के 44 कर्मचारी हुए हैं पॉजिटिव
जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट में काम करने वाले 3000 में से 44 कर्मचारी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के मामले आने के बाद कोर्ट रूम समेत पूरे अदालत परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है। इस वजह से आज सभी बेंच निर्धारित समय से एक घंटा देरी से बैठेंगी।

50 प्रतिशत कर्मचारियों के संक्रमित होने पर अधिकारी ने दी सफाई
सुप्रीम कोर्ट के करीब 50 प्रतिशत कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने को लेकर मीडिया में आई कुछ खबरों पर शीर्ष अदालत के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में 44 कर्मचारी संक्रमित मिले हैं।

बता दें कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर विकराल रूप लेती जा रही है। सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 में देशभर में 1,68,912 नए कोरोना वायरस केस दर्ज किए गए हैं, जो एक दिन में रिकॉर्ड हुए केसों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही देश में अब तक दर्ज हुए कुल कोविड केसों की तादाद 1,35,27,717 हो गई है। इसके अलावा, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 904 मरीज़ों की इस घातक संक्रमण की वजह से मौत भी हुई है, और भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,70,179 हो गई है।

Related Articles

Back to top button