Trending

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां, उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

नई दिल्ली। देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच आज से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो गई। हिंदू समाज में नवरात्रों का बड़ा महत्व है। चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है। इन दिनों पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है। नवरात्रि में पहले दिन मंदिरों में मां दुर्गा के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ मंदिरों में देखने को मिली।

राजधानी दिल्ली में कई बड़े मंदिरों को कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बंद कर दिया गया है। तो दिल्ली के ऐतिहासिक सिद्ध पीठ कालकाजी मंदिर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भक्तों को दर्शन करने दिए जा रहे हैं।

कालकाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे भक्त
हालांकि, मंदिर प्रशासन की ओर से मंदिर में किसी को भी एंट्री नहीं दी जा रही है ना ही फूल-प्रसाद भी मंदिर में नही लिया जा रहा है। कालकाजी मंदिर के पुजारी सुनील के मुताबिक सरकार की ओर से जो कोरोना को लेकर नियम बनाये गए है उसको फॉलो किया जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सैनिटाइजेशन की भी व्यवस्था मंदिर प्रशासन की तरफ से की गई है।

मंदिर प्रशासन के साथ-साथ सिविल डिफेंस की वॉलिंटियर्स दिल्ली पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है। ताकि मंदिरों में दर्शन करने के लिए आ श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही दर्शन करने की इजाजत दी जाए। वहीं, कोरोना के चलते दिल्ली के बड़े मंदिरों में से एक झंडेवालान को फिलहाल भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है।

मिर्ज़ापुर-विंध्याचल में नवरात्र मेला में लगी भारी भीड़
वहीं इसके विपरीत मिर्ज़ापुर-विंध्याचल में नवरात्र मेले में लगी भारी भीड़ देखने को मिली। कोरोना संक्रमण काल मे भी मां विंध्यवानसी के दर्शन-पूजन के लिए बड़ी संख्या में दर्शनार्थी पहुंचे हैं। जिला प्रशासन की सारी व्यवस्था फेल होती दिखाई दी।

Related Articles

Back to top button