प्रधानमंत्री मोदी ने वैशाखी, उगादी समेत विभिन्न पर्वों पर देशवासियों को दी बधाई
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवसियों को वैशाखी, उगादी, चेती चांद, गुड़ी पड़वा और साजिबु चेरोबा जैसे पर्वों पर बधाई दी है। पीएम मोदी ने मंगलवार को सिलसिलेवार टीवी करते हुए कहा, “ईश्वर करे, वैशाखी का पावन त्योहार प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में प्रसन्नता और समृद्धि लाए। इस त्योहार का प्रकृति तथा हमारे कड़ी मेहनत करने वाले किसानों के साथ विशेष संबंध है। ईश्वर करे, हमारे खेत भरे-पूरे रहें और ये हमें हमारे ग्रह की देखभाल करने के लिए प्रोत्साहित करें।”
उन्होंने कहा, “उगादी विशेष पर्व है जो आशा, उम्मीद और नई शुरुआत का है। कामना है कि उगादि सभी के जीवन में अपार खुशियां और समृद्धि लेकर आए।” चेती चांद के अवसर पर लोगों को बधाई देते हुए श्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “विशेष रूप से सिंधी समुदाय को चेती चांद पर बधाई। ईश्वर करे, भगवान झूलेलाल का विशेष आशीर्वाद हम पर सदैव बना रहे। मैं प्रार्थना करता हूं कि आने वाले वर्ष में प्रत्येक व्यक्ति की इच्छाएं पूरी हों।”
पीएम मोदी ने गुड़ी पड़वा पर लोगों को बधाई दी और कहा, “ईश्वर करे, आगामी वर्ष प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए।” प्रधानमंत्री ने साजिबु चेरोबा के अवसर पर मणिपुर के लोगों को बधाई दी और कहा, “मणिपुर के निवासियों को साजिबु चेरोबा की बधाइयां। आगामी वर्ष के लिए प्रसन्नता और अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं।”