Trending

भारत में ढाई लाख से ज्यादा नए कोविड-19 केस किए गए दर्ज, 1,619 संक्रमितों की मौते

देहरादून। भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप किसी भी तरह काबू में आता नजर नहीं आ रहा है। सोमवार को लगातार दूसरे दिन देश में ढाई लाख से ज्यादा नए कोविड-19 केस दर्ज किए गए हैं। 19 अप्रैल की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 2,73,810 नए कोरोना मामले सामने आए।

एक दिन में वायरस के चलते 1,619 मौतें दर्ज हुईं। यह दोनों ही आंकड़े एक दिन में अब तक दर्ज हुई सबसे बड़ी संख्याएं हैं। इन आंकड़ों को जोड़कर कोरोना का फैलाव होने के बाद से देशभर में अब तक 1,50,61,919 लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। कुल 1,78,769 लोगों ने वायरस के कारण जान गंवाई है।

अप्रैल माह में बढ़ा प्रकोप
अप्रैल माह में कोरोना के बढ़ते प्रकोप का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महीने के पहले 19 दिन में कुल मिलाकर 29,12,584 नए केस दर्ज हो चुके हैं। अप्रैल में अब तक कुल 16,301 लोगों की कोविड की वजह से मृत्यु हुई है। यह लगातार पांचवां दिन है, जब देश में दो लाख से ज्यादा कोरोनावायरस संक्रमण के केस सामने आए हैं।

इसके अलावा, डेढ़ लाख से ज्यादा केस सामने आते हुए सोमवार को लगातार नौवां दिन है। ये लगातार 13वां दिन है, जब देश में एक लाख से ज्यादा नए कोविड-19 केस सामने आए। अब से पहले, 18 अप्रैल (रविवार) को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 2,61,500 नए मामले दर्ज हुए थे।

वैक्सीनेशन अभियान जारी
इस बीच, देश में कोरोनावायरस, और उससे होने वाले रोग कोविड-19 के विरुद्ध जारी वैक्सीनेशन अभियान की गति भी लगातार तेज बनी हुई है। दुनियाभर में सबसे तेज गति से 10 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने का रिकॉर्ड कायम करने वाले देश में सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को देशभर में कोरोना वैक्सीन की 12,30,007 डोज लगाई गईं। इसके साथ भारत-भर में अब तक कुल 12,38,52,566 कोरोना वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button