Trending

कम्युनिस्ट नेता सीताराम येचुरी के पुत्र का कोरोना संक्रमण से निधन, ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी के ज्येष्ठ पुत्र आशीष की गुरुवार को कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी। येचुरी ने आज सुबह ट्विटर पर यह जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “ बहुत दुख के साथ मुझे सूचित करना पड़ रहा है कि मैंने अपने बड़े बेटे आशीष येचुरी को आज सुबह कोविड-19 में खो दिया।

मैं उन सभी डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, स्वच्छता कार्यकर्ता और हमारे साथ खड़े लोगों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने मेरे बेटे का उपचार किया और हमें उम्मीद बंधायी।” कोविड-19 से संक्रमित 35 वर्षीय आशीष येचुरी गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में दो सप्ताह से भर्ती थे और उनके स्वास्थ्य में सुधार भी हो रहा था , लेकिन आज सुबह 05.30 बजे अचानक उनकी मौत हो गयी।

मेदांता में चल रहा था इलाज
येचुरी परिवार के करीबियों के अनुसार, आशीष गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे और उनकी सेहत में सुधार भी हो रहा था। कोरोना से दो हफ्ते की जंग के बाद आज सुबह साढ़े 5 बजे अचानक उनका निधन हो गया जिससे पूरा परिवार सदमे में है।

पीएम मोदी ने व्यक्त की संवेदना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सीताराम येचुरी के परिवार के प्रति शोक व्यक्त किया। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘सीताराम येचुरी जी और उनके परिवार को पुत्र आशीष के दुखद और असामयिक निधन पर संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति।’

Related Articles

Back to top button