मुंबई से बाहर जाने के लिए ई-पास जरूरी, जानें कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

मुंबई। कोरोना की वजह से जारी पाबंदियों के बीच अगर आपको मुंबई से बाहर जाना है तो इसके लिए ई-पास की जरूरत होगी. जिन लोगों को मुंबई से बाहर तुरंत जाना है वे ई-पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. मुंबई पुलिस का कहना है कि ई-पास के लिए http://covid19.mhpolice.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है.

मुंबई पुलिस के पीआरओ एस चैतन्य के मुतबिक लोग ई-पास को अपने स्मार्टफोन में रख सकते हैं या फिर इसका प्रिंटआउट लेकर अपने वाहन पर लगा सकते हैं. उन्होंने कहा कि ये ई-पास शहर के अंदर कहीं आने-जाने के लिए मान्य नहीं है.

बता दें महाराष्ट्र में गुरुवार को जहां कोरोना वायरस संक्रमण के 67,013 नए मामले सामने आए वहीं कोविड-19 से 568 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार, राज्य में कुल 40,94,840 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि संक्रमण से कुल 62,479 लोगों की मौत हुई है.

अधिकारी ने बताया कि 568 लोगों की मौत में से 309 लोगों की मौत पिछले 48 घंटों में हुई है जबकि 158 लोगों की मौत पिछले सप्ताह हुई है, बाकी बचे लोगों की मौत दो सप्ताह पहले की है.

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 7,367 नए मामले आए हैं और संक्रमण से और 75 लोगों की मौत हुई है. शहर में अभी तक कुल 6,09,080 लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से 12,583 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है.

Related Articles

Back to top button