Trending

सोनिया गांधी ने सांसद निधि की पूरी राशि कोरोना मरीजों पर खर्च के लिये दी

रायबरेली। कांग्रेस अध्यक्ष और रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी ने प्रशासन को पत्र के माध्यम से सम्पूर्ण सांसद निधि को कोरोना महामारी से बचाव में खर्च करने की अनुशंसा की है। सांसद सोनिया गांधी ने पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी रायबरेली वैभव श्रीवास्तव को अपनी शेष सम्पूर्ण सांसद निधि जो कि 1 करोड़ 17 लाख 77 हज़ार है के विषय मे कोविड -19 महामारी से उनके संसदीय इलाके के निवासियों के बचाव के लिए अनुशंसा की है।

इस विषय मे उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी इस सम्पूर्ण धनराशि का कोरोना महामारी से बचाव के उपकरण या अन्य जो भी बचाव आदि में उपयोगी कार्य हो उनपर व्यय कर सकते है।

राहुल गांधी ने जताया गहरा शोक
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां जयपुर गोल्डन अस्पताल में भर्ती कोरोना के कई मरीजों की ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

राहुल गांधी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर जारी शोक संदेश में कहा, “ऑक्सीजन की कमी के कारण दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में मरीजों की मृत्यु की खबर दुखद है। मृतक परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और राज्य सरकार तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पीड़ित परिजनों को सहयोग उपलब्ध कराने का आग्रह करता हूं।”

Related Articles

Back to top button