Trending

उत्तराखंड: मैदानी क्षेत्रों में 3 दिन तक खिली रहेगी धूप, पहाड़ी इलाकों में अभी फिर होगी बारिश औऱ बर्फबारी

देहरादून। उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में चार दिनों बाद आसमान साफ हुआ और चटख धूप खिली। पहाड़ों में दिनभर आंशिक बादल छाए रहे और शाम को हल्की बारिश और बर्फबारी हुई। अब अगले तीन दिन भी मैदानी इलाकों में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में धूप खिली रहेगी। पहाड़ों में हल्के बादलों के बीच बूंदाबांदी हो सकती है।

शनिवार सुबह बदरीनाथ और केदारनाथ की चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ। चमोली और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। वहीं, मैदानों में सुबह से आसमान साफ रहा और चटख धूप खिली रही। चारधाम समेत हेमकुंड साहिब, औली और हर्षिल आदि में पिछले तीन दिन के भीतर दो से चार फीट तक बर्फ की परत जम चुकी है। जिससे धामों के यात्रा मार्ग खोलने के कार्य में भी बाधा उत्पन्न हो रही है। दून, मसूरी समेत आसपास के इलाकों में मौसम सामान्य हो गया है। धूप खिलने के कारण पारा भी चढ़ने लगा है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिन उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहेगा। चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। इसके बाद बुधवार तक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड में दस्तक दे सकता है। ऐसे में दो दिन चमोली, उत्तरकाशी समेत आसपास के पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

Related Articles

Back to top button