Trending

पहली बार एक दिन में 3 हजार से ज्यादा मौत, 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 3.60 लाख नए केस

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में कोरोना मामले कम हो रहे हैं, वहीं भारत में संक्रमण के मामले रोजाना एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. देश में मौत का आंकड़ा दो लाख के पार पहुंच चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 360,960 नए कोरोना केस आए और 3293 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 2,61,162 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले सोमवार को देश में 323,023 नए केस आए थे.

बीते तीन दिनों में देश में 1 मिलियन से ज्यादा नए केस आ चुके हैं. 25 अप्रैल से लेकर 27 अप्रैल तक क्रमश: 3.52 लाख, 3.23 लाख, 3.60 लाख दर्ज किए गए हैं. ये आंकड़ा दुनिया के किसी देश के मुकाबले सबसे ज्यादा है.

देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति-
कुल कोरोना केस- एक करोड़ 79 लाख 97 हजार 267
कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 48 लाख 17 हजार 371
कुल एक्टिव केस- 29 लाख 78 हजार 709
कुल मौत- 2 लाख 1 हजार 187
कुल टीकाकरण- 14 करोड़ 78 लाख 27 हजार 367 डोज दी गई

दिल्ली में कल कोरोना से 381 मौतें
दिल्ली में कोरोना से अभी तक कुल 15 हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं. मंगलवार को सामने आए नतीजों के बाद यह आंकड़ा 15 हजार के पार पहुंच गया. वहीं बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 24 हजार से अधिक नए कोरोना रोगी कोरोना रोगी रोगी सामने आए हैं. इन्हीं 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना से 381 व्यक्तियों ने दम तोड़ दिया. महामारी की बात करें तो दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 32.72 फीसदी है. फिलहाल 98,264 एक्टिव कोरोना मरीज हैं. इनमें से 54,578 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. जबकि बाकी मरीजों को दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों व कोरोना केंद्रों में भर्ती कराया गया है.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 66,358 नए मरीज
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 66,358 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 895 मरीजों की मौत रिपोर्ट हुई. राज्य में कुल मामले बढ़कर 44,10,085 हो गए हैं जबकि वायरस के कारण अभी तक 66,179 मरीजों की मौत हो चुकी है. मुंबई में संक्रमण के 3,999 नए मामले आए और 59 संक्रमितों की मौत हो गई. इसके बाद महानगर में कुल मामले बढ़कर 6,35,483 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 12,920 हो गई है.

कल 25 लाख कोरोना डोज दिए गए
देश में 16 जनवरी से कोरोना का टीका लगाए जाने के अभियान की शुरुआत हुई थी. 27 अप्रैल तक देशभर में 14 करोड़ 78 लाख 27 हजार 367 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 25 लाख 56 हजार 182 टीके लगे. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है. अब 1 मई से 18 से ऊपर के लोगों को भी टीका लगाया जाएगा.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.12 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 82 फीसदी है. एक्टिव केस बढ़कर 16 फीसदी से ज्यादा हो गए. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

Related Articles

Back to top button