Trending

कोरोना का कहर, इस राज्य में ऑफलाइन के बाद अब ऑनलाइन क्लासेस भी 31 मई तक बंद

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों की तरह मध्य प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में ऑफलाइन कक्षाओं के बाद अब ऑनलाइन क्लासेस को भी बंद कर दिया गया है. बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि सरकार ने 1 मई से 1 महीने के लिए कक्षा 10 वीं और 12 वीं को छोड़कर सभी कक्षाओं की ऑनलाइन कक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है. यानी कक्षा 1 से 9 वीं और 11 वीं तक के छात्र 31 मई तक ऑनलाइन कक्षा में नहीं पढ़ पाएंगे. यह आदेश राज्य में चल रहे सरकारी और निजी स्कूलों के सभी बोर्डों पर लागू होगा.

स्टूडेंट्स में कोरोना के प्रसार के चलते भय और तनाव की स्थिति
आदेश में कहा गया है कि कोविद -19 संक्रमण के लगातार प्रसार के कारण स्टूडेंट्स में भय और तनाव की स्थिति पैदा हो रही है. ऐसे में उन्हें पढ़ाई का दबाव ज्यादा परेशान करेगा. इसके कारण 1 मई से 31 मई 2021 तक 10वीं और 12वीं की कक्षाओं को छोड़कर अन्य कक्षाओं की ऑनलाइन कक्षाएं रद्द की जा रही हैं. डीपीआई आयुक्त जयश्री कियावत के मुताबिक कोरोना संक्रमण के विस्तार के कारण बच्चों में डर की स्थिति है. गौरतलब है कि ये आदेश एमपी बोर्ड से संबंद्ध स्कूलों के साथ ही सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड के स्कूलों के लिए भी लागू होगा.

मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं की जा चुकी हैं स्थगित
बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के चलते 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी थी. एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल से शुरू होनी थी जबकि 12वीं की परीक्षाएं 1 मई से शुरू होनी थी. मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहा है. जल्द ही फैसले से अवगत कराया जाएगा.

कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्र बिना परीक्षा होंगे प्रमोट
वहीं मध्यप्रदेश में कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक के छात्रों को भी बिना परीक्षा अगली क्लास में प्रमोट करने का फैसला लिया गया है. 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं. गौरतलब है कि राज्य में कोरोना संक्रमण कहर ढा रहा है. अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं काफी संख्या में लोगों की मौत भी हो रही है.

Related Articles

Back to top button