”राधे” की कमाई से कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद करेंगे सलमान खान
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ से होने वाली कमाई से कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद करने का फैसला लिया है। प्रभुदेवा के निर्देशन में बनीं सलमान ख़ान की फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ 13 मई को प्रदर्शित होने वाली है। भारत में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढ़ती जा रही है।
इन सभी हालतों को देखते हुए बॉलीवुड के कई सेलेब्स आगे आकर लोगों की मदद कर रहे हैं। सलमान खान भी कोरोना काल में पीड़ितों और फ्रंटलाइन वर्कर्स की मदद करते हुए आ रहे हैं। सलमान खान और जी एंटरटेनमेंट ने फैसला लिया है कि कोविड पीड़ितों की मदद करने के लिए वे ऑक्सीजन सिलेंडर्स, कन्सेंट्रेटर्स और वेंटिलेटर्स का दान करेंगे जिसमें फिल्म राधे से होने वाली कमाई का सबसे बड़ा योगदान होगा।
गौरतलब है कि ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई में सलमान खान के साथ दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म को सलमान खान फिल्म्स ने ज़ी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है।