PM will meet Sheikh Mohammed: विदेश मंत्री जयशंकर आज से 3 दिवसीय यात्रा पर कतर जाएंगे

PM will meet Sheikh Mohammed: विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार से कतर की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे. जहां वह समग्र द्विपक्षीय संबंधों, विशेषकर व्यापार, निवेश, ऊर्जा और सुरक्षा के क्षेत्रों की समीक्षा करेंगे. इससे पहले सितंबर में उन्होंने कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी से मुलाकात की थी.

विदेश मंत्रालय ने रविवार को बताया कि जयशंकर कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जसीम अल थानी से मुलाकात करेंगे. इसमें कहा गया, विदेश मंत्री एस. जयशंकर 30 दिसंबर से एक जनवरी तक कतर की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि जयशंकर की यात्रा से दोनों पक्षों को राजनीतिक, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, सुरक्षा, सांस्कृतिक और लोगों के बीच आपसी संबंधों के साथ-साथ आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों सहित द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करने का अवसर मिलेगा.

बता दें कि इस साल सितंबर में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी के साथ बैठक की थी. इस दौरान उनके साथ अहम मुद्दों पर चर्चा की. खासकर दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया.

PM will meet Sheikh Mohammed: also read- New Delhi: घने कोहरे की ओट में छिपे कई शहर

इस बातचीत के बाद जयशंकर ने कहा कि अल थानी के साथ चर्चा सार्थक रही. उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई. इससे पहले दोनों नेताओं ने जून में दोहा में भेंट की थी. उस समय भी दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और प्रमुख क्षेत्रीय चुनौतियों से निपटने पर विचार-विमर्श किए थे.

Related Articles

Back to top button