कोरोना महामारी: राष्ट्रीय नीति में बड़ा बदलाव, अब अस्पतालों में भर्ती होने के लिए जरूरी नहीं पॉजिटिव रिपोर्ट
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय नीति में बड़ा बदलाव करते हुए कहा है कि अब कोरोना मरीजों को कोविड फैसिलिटी में भर्ती होने के लिए पॉजिटिव रिपोर्ट अनिवार्य नहीं है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को ये जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना मरीजों को कोविड फैसिलिटी में भर्ती कराने की राष्ट्रीय नीति में बदलाव किया है. कोविड फैसिलिटी में भर्ती के लिए कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट अनिवार्य नहीं है.
मंत्रालय ने अस्पताल के प्रवेश मानदंडों को संशोधित किया और राज्यों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया कि सभी कोविड संदिग्ध रोगियों को भर्ती किया जाए और उन्हें ऑक्सीजन और दवाओं तक पहुंच प्रदान की जाए. मंत्रालय ने कहा कि COVID-19 के संदिग्ध मरीजे को CCC, DCHC, या DHC के संदिग्ध वार्ड में भर्ती किया जा सकता है.