महाराष्ट्र, यूपी समेत इन 13 राज्यों में है देश के 83 फीसदी एक्टिव केस, जानें बीते 24 घंटों में कहां हुईं सबसे ज्यादा मौतें

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों के मुकाबले भारत में कोरोना की रफ्तार कुछ कम हुई है. पिछले 24 घंटो में 3 लाख 29 हज़ार 942 नए मामले सामने आए हैं और 3,876 लोगों की मौत हुई है. कोरोना के ये मामले पिछले दिनों के मुकाबले कम सामने आए हैं. लेकिन एक्टिव केस की बात करें तो भारत के कुल एक्टिव केस में 83% एक्टिव केस 13 राज्यों में हैं. वहीं 10 जिलों में 24% एक्टिव केस हैं.

देश में पिछले 24 घंटो में 3 लाख 56 हज़ार 82 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 2 करोड़ 29 लाख 92 हज़ार 517 हो गई है, जिसमें से 2 लाख 49 हज़ार 992 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है. इस संक्रमण से अब तक 1 करोड़ 90 लाख 27 हज़ार 304 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. वहीं अब देश में एक्टिव केस यानी वो मरीज जिनका इलाज चल रहा है, उनकी संख्या 37 लाख 15 हज़ार 221 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक इन एक्टिव केस में 83 फीसदी एक्टिव केस 13 राज्यों में हैं. ये राज्य हैं महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, हरियाणा, मध्य प्रदेश और बिहार. सबसे ज्यादा एक्टिव मामले महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में 5 लाख 93 हज़ार 150 एक्टिव केस हैं. इसके बाद कर्नाटक में 5,71,026, केरल में 4,20,076, उत्तर प्रदेश में 2,25,271, राजस्थान में 2,03,017, आंध्र प्रदेश में 1,89,367, तमिलनाडु में 1,52,389, गुजरात में 1,36,158, पश्चिम बंगाल में 1,26,663 , छत्तीसगढ़ में 1,25,104, हरियाणा 1,13,232, मध्य प्रदेश में 1,11,223 और बिहार में 1,05,104 एक्टिव केस हैं.

वहीं दस ऐसे जिले हैं, जहां इन एक्टिव केस का 24% है. ये जिले हैं – बेंगलुरु अर्बन, पुणे, दिल्ली, एर्नाकुलम, नागपुर, अहमदाबाद, थ्रीसुर, जयपुर, कोज़हीकोड और मुंबई. वहीं, पिछले 24 घंटों की बात करें तो 70% नए मामले 10 राज्यों से सामने आए हैं. सबसे ज्यादा मामले कर्नाटक से रिपोर्ट हुए है. कर्नाटक में पिछले 24 घण्टों में 39,905 नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में 37,236, तमिलनाडु में 28,978, केरल में 27,487, उत्तर प्रदेश में 21,277, पश्चिम बंगाल में 19,445, राजस्थान में 16,487, आंध्र प्रदेश में 14,986, हरियाणा में 12,718 और दिल्ली में 12,651 नए मामले सामने आए हैं.

इसी तरह पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों में 73% सिर्फ 10 राज्यों से रिपोर्ट हुई हैं. कर्नाटक में 596, महाराष्ट्र में 549, दिल्ली में 319, उत्तर प्रदेश में 278, तमिलनाडु में 232, पंजाब में 198, छत्तीसगढ़ में 172, उत्तराखण्ड में 168, हरियाणा में 161 और राजस्थान में 160 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई हैं. भारत में कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 82.75% है, जबकि मृत्यु दर 1.09% है.

Related Articles

Back to top button