कोरोना का कहर जारी, जानिए देश में कहां-कहां लगा है लॉकडाउन, सभी राज्यों का हाल एक साथ

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर का कहर देश में पिछले कई दिनों से लगातार जारी है. इस महामारी से निपटने के लिए केंद्र की ओर देश में कहीं भी कर्फ्यू या लॉकडाउन नहीं लगाया गया है. लेकिन ज्यादातर राज्य सरकारों ने अपने राज्य में लॉकडाउन जैसी सख्त पाबंदियां लगा रखी हैं. तेलंगाना में आज से 10 दिनों के लिए राज्यव्यापी लॉकडाउन लागू हुआ है. नागालैंड में 14 मई से सात दिनों का लॉकडाउन शुरू होगा.

तमिलनाडु, राजस्थान और पुडुचेरी में इसी सोमवार से दो हफ्ते का लॉकडाउन शुरू हुआ है. केरल में भी शनिवार से नौ दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. पूर्वोत्तर में मिजोरम सरकार ने सोमवार से सात दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन लागू किया है जबकि सिक्किम में लॉकडाउन जैसी पाबंदी 16 मई तक प्रभावी रहेंगी.

सभी राज्यों का हाल एक जगह

दिल्ली में 19 अप्रैल से लॉकडाउन लगा है और अब इसे 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
उत्तर प्रदेश में पहले सोमवार सुबह सात बजे कोरोना कर्फ्यू खत्म होना था. लेकिन अब इसे बढ़ाकर 17 मई सुबह 7 बजे तक कर दिया है.
हरियाणा में तीन मई से लागू सात दिवसीय लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है.
बिहार में चार मई से 15 मई तक के लिए लॉकडाउन लागू है.
ओडिशा में पांच मई से 19 मई तक के लिए 14 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है.
राजस्थान सरकार ने 10 से 24 मई तक लॉकडाउन लगाया है. हालांकि, संक्रमण रोकने के लिए पिछले महीने से ही पाबंदियां लागू हैं.
झारखंड में लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को 13 मई तक बढ़ा दिया गया.
छत्तीसगढ़ में वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की गई जबकि पहले जिलाधिकारियों को 15 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की अनुमति दी गई थी.
पंजाब में 15 मई तक वीकेंड लॉकडाउन और रात्रि कर्फ्यू के अलावा विस्तृत पांबदी लगाई गई है.
चंडीगढ़ में प्रशासन ने वीकेंड लॉकडाउन लागू किया है.
मध्य प्रदेश में 15 मई तक ‘जनता कर्फ्यू’ लागू है, केवल आवश्यक सेवाओं को ही छूट.
गुजरात में रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक कर्फ्यू लागू है और 36 अन्य शहरों में 12 मई तक दिन में भी पाबंदी लागू.
महाराष्ट्र में पांच अप्रैल से ही लॉकडाउन जैसे पाबंदी लागू है, इसके साथ ही लोगों की आवाजाही पर पाबंदी और धारा-144 भी लागू है. इन पाबंदियों को बढ़ाकर 15 मई तक किया गया है.
पश्चिम बंगाल में पिछले हफ्ते से ही सख्त पाबंदी लागू, सभी तरह के जमावड़े पर रोक.
असम में रात्रि कर्फ्यू अब रात आठ बजे की बजाय शाम छह बजे से लागू, बुधवार से सार्वजनिक स्थलों पर लोगों के जाने पर रहेगी रोक. रात्रि कर्फ्यू 27 अप्रैल से सात मई तक था.
नगालैंड में 30 अप्रैल से 14 मई तक सख्त नियमों के साथ आंशिक लॉकडाउन.
मिजोरम में 10 मई तड़के चार बजे से 17 मई तड़के चार बजे तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया.
अरुणाचल प्रदेश में शनिवार से शाम साढ़े छह बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा.
मणिपुर में सात जिलों में आठ मई से 17 मई के बीच रात्रि कर्फ्यू.
सिक्किम में 16 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदी रहेगी.
जम्मू-कश्मीर में 10 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदी रहेगी.
उत्तराखंड सरकार ने 11 मई से 18 मई तक कड़ा कोविड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है.
हिमाचल प्रदेश में सात मई से 16 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू.
केरल में आठ मई से 16 मई तक लॉकडाउन लागू.
तमिलनाडु में 10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन में रहेंगे लोग.
पुडुचेरी में 10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन का फैसला किया गया है.

Related Articles

Back to top button