भारत में घटे कोरोना केस, बीते 24 घंटे में 2.59 लाख नए मामले आए सामने, 4209 की मौत
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में पिछले दिन की तुलना में गिरावट दर्ज की गई है और मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 259,551 नए कोरोना केस आए और 4209 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं 3,57,295 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. यानी कि 1 लाख 1 हजार 953 एक्टिव केस कम हुए हैं. इससे पहले बुधवार को 2.76 लाख नए केस दर्ज किए गए थे और 3874 संक्रमितों की जान गई थी.
20 मई तक देशभर में 19 करोड़ 18 लाख 79 हजार 503 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 14 लाख 82 हजार 754 टीके लगाए गए. वहीं अबतक 32 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 20 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 13 फीसदी से ज्यादा है.
देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति-
कुल कोरोना केस- दो करोड़ 60 लाख 31 हजार 991
कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 27 लाख 12 हजार 735
कुल एक्टिव केस- 30 लाख 27 हजार 925
कुल मौत- 2 लाख 91 हजार 331
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.11 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 86 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस घटकर 12 फीसदी हो गए. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
कोविड टीके की 19 करोड़ से ज्यादा डोज दी गईं
देश में अबतक कोविड-19 टीके की 19 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार को टीकाकरण अभियान के 125वें दिन टीके की 14 लाख से ज्यादा खुराक दी गईं. मंत्रालय ने बताया कि 18-44 साल आयवुर्ग के 7,36,514 लोगों को गुरुवार को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगायी गयी और इस तरह इस टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत से अब तक 36 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में इस उम्र वर्ग में 85,84,054 लाभार्थियों को टीके लगाये जा चुके हैं. देश में अब तक कोविड-19 टीके की 19 करोड़ डोज दिए गए हैं.
भारत में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच अमेरिका की तरफ से भारत को कोरोना टीके की आठ करोड़ डोज देने की खबर है. हालांकि विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सरकार अमेरिका से संपर्क में है, लेकिन अभी तक भारत को मिलने वाली डोज़ की जानकारी नहीं है. भारत को आठ में से छह करोड़ वैक्सीन देने की मांग उठ चुकी है.