कोरोना संक्रमित पर्यावरणविद सुन्दरलाल बहुगुणा का निधन, एम्स ऋषिकेश में ली अंतिम सांस
ऋषिकेश। कोविड उपचार हेतु एम्स ऋषिकेश में भर्ती पर्यावरणविद सुन्दरलाल बहुगुणा का निधन हो गया है. उन्होंने आज दोपहर करीब 12 बजे ऋषिकेश एम्स में अंतिम सांस ली. देर रात उनका ऑक्सीजन सेचुरेशन 86 प्रतिशत पर था. पर्यावरणविद सुन्दरलाल बहुगुणा का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा था.
डॉक्टरों के अनुसार वह डायबिटीज पेशेन्ट थे और उन्हें कोविड के साथ निमोनिया भी था. विभिन्न रोगों से ग्रसित होने के कारण वह पिछले कई सालों से दवाईयों का सेवन कर रहे थे. 94 वर्षीय बहुगुणा को कोरोना होने के बाद 8 मई को एम्स में भर्ती किया गया था.
आज दोपहर उन्होंने ऋषिकेश एम्स में अंतिम सांस ली
उनका उपचार कर रही विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने इलेक्ट्रोलाईट्स और लीवर फंक्शन टेस्ट सहित उनके रक्त में अनियंत्रित स्तर के ब्लड शुगर की जांच और निगरानी की सलाह दी थी. लेकिन देर रात से उनकी हालत बिगड़ने लगी और आज दोपहर उन्होंने ऋषिकेश एम्स में अंतिम सांस ली. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.