गाजीपुर: संविदाकर्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य, सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप

गाजीपुर। सरकार की गलत नीतियों के विरोध में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश एवं प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के प्रांतीय आह्वान पर संविदा कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर करोना जाँच कार्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोड़उर के ग्राम पंचायत दहिनवर ब्लाक भांवरकोल जिला गाज़ीपुर में किया। इस मौके पर संविदा कर्मियों ने कहा कि मांगें पूरा न होने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। 31 मई तक संविदा कर्मी विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिलाध्यक्ष राघवेंद्र शेखर सिंह ने कहा कि एन.एच.एम. संविदा कर्मियों द्वारा बिना कोई साप्ताहिक अवकाश लिए लगातार कोविड ड्यूटी और राजकीय कार्य किया जा रहा हैं। लेकिन सरकार हम संविदाकर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। यह विरोध प्रदर्शन भर में 25 मई से प्रारंभ हुआ है, जो 31 तक पूरे जनपद में जारी रहेगा और सभी संविदा कर्मी काला फिता बांधकर कार्य करेंगे।

इसके साथ ही कहा कि सरकार यदि समान कार्य समान वेतन, गृह जनपद स्थानांतरण, समायोजन और सभी एन.एच.एम. कर्मियों को 25% प्रोत्साहन राशि की मांग पूरी नहीं करती है तो शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार आवश्यक कदम उठाया जाएगा। इस अवसर पर
उपेन्द्र यादव शिवकुमारी विनोद कुमार दीपक गुप्ता रिंकू रॉव अजय रॉव अभिषेक मौर्यवंशी प्रवीण सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button