Coronavirus: पिछले 45 दिनों में आज सबसे कम नए मामले सामने आए, जानिए कोरोना की ताजा स्थिति
नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है. हालांकि अब दिन पर दिन नए मामलों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना एक लाख 73 हजार नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले 45 दिनों में सबसे कम हैं. देश में पिछले 24 घंटे में दो लाख 84 हजार 601 मरीज़ ठीक भी हुए हैं. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.
कल कोरोना से 3617 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अबतक कोरोना से दो करोड़ 51 लाख 78 हजार 11 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 90.80 फीसदी हो गया है. वहीं, साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट अब 9.84 फीसदी हो गया है, जो लगातार पिछले पांच दिनों में दस फीसदी से कम है. देश में कल कोरोना से 3617 लोगों की मौत हो गई.
अबतक कुल 34 करोड़ 11 लाख 19 हजार 909 सैंपल टेस्ट किए गए
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 20 लाख 80 हजार 48 सैंपल टेस्ट किए गए. जिसके बाद देश में अबतक कुल 34 करोड़ 11 लाख 19 हजार 909 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
लॉकडाउन शुरू होने के बाद से दिल्ली में 11 हजार से ज्यादा मौत
दिल्ली में दूसरी लहर के दौरान जब लॉकडाउन लगाया गया था तब से लेकर शुक्रवार (28 मई) तक शहर में कोरोना की वजह से 11,590 लोगों की जान चली गई. आंकड़ों के मुताबिक, 19 मई तक दिल्ली में कोरोना से संबंधित कुल मौतों की संख्या 12,361 थी. शुक्रवार को दर्ज की गई 139 मौतों के साथ शहर में वर्तमान में मरने वालों की कुल संख्या 23,591 है.