मोदी सरकार 2.0 के दो वर्ष पूरे, कांग्रेस का तंज, कहा- ये 73 साल में देश की सबसे कमजोर सरकार
नई दिल्ली। मोदी सरकार को आज सत्ता में आए सात साल पूरे हो गए. इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार को देश के लिए हानिकारक बताया है. कांग्रेस ने महंगाई का हवाला देते हुए मोदी सरकार को पिछले 73 साल में सबसे कमजोर सरकार बताया है.
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, “देश को एक नाकाम, नाकारा, नासमझ सरकार का बोझ ढोते हुए आज 7 साल हो गए. देश भुगत रहा है क्योंकि 7 साल में बेरोजगारी 11.3 फीसदी हो गई. कई प्रांतों में पेट्रोल 100 और सरसो का तेल 200 रुपये पार कर चुका है. ये 73 साल में देश की सबसे कमजोर सरकार साबित हुई है.
बीजेपी नहीं मना रही जश्न
कोरोना संकट को देखते हुए बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को जेपी नड्डा ने पत्र लिखकर इस अवसर पर कोई समारोह का आयोजन न करने की बात कही है. पार्टी आलाकमान की ओर से सभी बीजेपी शासित राज्यों को आदेश दिया गया है कि कोरोना प्रभावित लोगों की मदद के लिए योजना तैयार करें.
देश के सभी बीजेपी विधायकों और सांसदों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे दो गांवों तक पहुंचें और लोगों की मदद करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से तैयार योजना के मुताबिक 30 मई को पार्टी के नेता 1 लाख गांवों का दौरा करेंगे. यही नहीं केंद्रीय मंत्रियों को भी कम से कम दो गांवों का दौरा करने को कहा गया है.