जानिए कौन है मेहुल चौकसी की ‘हॉट गर्लफ्रेंड’, जिसके चक्कर में हुआ गिरफ्तार
नई दिल्ली। भारत का भगोड़ा व्यवसायी मेहुल चौकसी इन दिनों काफी चर्चा में है। मेहुल की वजह से उसकी गर्लफ्रेंड बबारा जराबिका भी चर्चा में आ गईं हैं। क्योंकि मेहुल चौकसी की गिरफ्तारी के पीछे बबारा जराबिका नाम आ रहा है। बताया जा रहा है कि मेहुल बबारा जराबिका के साथ अच्छा वक्त गुजारने के लिए एंटीगुआ से रहस्यमय तरीके से गायब हुआ था। हालांकि इसका सुराग लगते ही एंटीगुआ पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
कैरिबियाई मीडिया के अनुसार मेहुल चौकसी की हॉट गर्लफ्रेंड बबारा जराबिका एक प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट सलाहकार हैं। लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स से उसने पढ़ाई की है। बबारा जराबिका बेहद आलीशान जिंदगी जीती हैं। सोशल प्लेटफॉर्म पर उनकी तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है कि वह अपना अधिकतर समय समुद्र के किनारे गुजारती हैं। उनकी कई तस्वीरें हैं जिसमें वह समुद्र की लहरों मसती करती देखी जा रही है।
जराबिका खुद को ट्रेवेल ओर स्पोर्ट्स की शौकीन बताती हैं। खबर है कि मेहुल चौकसी अपनी इसी गर्लफ्रेंड से मिलने और उसके साथ अच्छा वक्त बिताने के लिए एंटीगुआ से रहस्यमय तरीके से फरार हुआ था। फिलहाल इस समय बबारा जुराबिका काफी चर्चा में आ गई हैं। लोग यह जानने की कोशिश में हैं कि आखिर उनमें ऐसी क्या खासियत है कि मेहुल चौकसी एंटीगुआ पुलिस को चकमा देने से नहीं डरा।