CBSE Class 12 Exam Date: 12वीं की परीक्षा को लेकर आज प्रधानमंत्री मोदी करेंगे अहम बैठक

नई दिल्ली। आज शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12वीं क्लास की परीक्षाओं को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे. सभी राज्यों और अन्य हितधारकों के साथ गहन चर्चा के बाद उन्हें सभी संभावित विकल्पों के बारे में बताया जाएगा. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 15 जुलाई से 26 अगस्त के बीच परीक्षाएं कराने और सितंबर में परिणाम घोषित करने का प्रस्ताव रखा है. बोर्ड ने दो विकल्प भी प्रस्तावित किये हैं. इनमें एक में 19 प्रमुख विषयों के लिए अधिसूचित केंद्रों पर नियमित परीक्षाएं कराना या छात्रों के अध्ययन वाले स्कूलों में ही अल्पावधि की परीक्षाएं कराने के विकल्प हैं.

बता दें कि सीबीएसई 12 वीं बोर्ड की परीक्षा कराए जाने को लेकर अलग-अलग राय है. दिल्ली समेत कई राज्यों का कहना है कि टीकाकरण के बाद ही परीक्षा कराई जाए. महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री ने रविवार की बैठक के बाद कहा था कि राज्य अब भी बिना परीक्षा कराए मूल्यांकन करने के विचार के पक्ष में है. पंजाब सरकार ने भी दूसरा विकल्प चुना है. हालांकि उसने दोहराया कि परीक्षा से पहले विद्यार्थियों को कोविड टीका लगवाया जाना चाहिए.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से आग्रह किया कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा की परीक्षा कराने पर पुनर्विचार किया जाए. मामला सुप्रीम कोर्ट में भी है. अदालत में सोमवार को केंद्र सरकार ने बताया था कि सरकार कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित करने या नहीं करने के बारे में आगामी दो दिन में अंतिम फैसला करेगी.

Related Articles

Back to top button