तेल के बढ़ती कीमतों पर प्रियंका ने केंद्र पर बोला हमला, कहा- आपदा में अवसर, यही है मोदी सरकार का मास्टरस्ट्रोक
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को एक बार फिर निशाने पर लिया है. उन्होंने माइनस जीडीपी, बेरोज़गारी और महंगाई के आंकड़ों को साझा करते हुए कहा कि “अर्थव्यवस्था में आपदा और आपदा में अवसर” यही मोदी सरकार का मास्टरस्ट्रोक है.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, विकास दर: -7.3, बेरोजगारी दर: 12%, दूसरी लहर: 1 करोड़ नौकरियां खत्म, 2020: 97% लोगों की आय घटी, पेट्रोल- 100 रुपये, सरसों का तेल- 200 रुपये, रसोई गैस- 809 रुपये. “अर्थव्यवस्था में आपदा और आपदा में अवसर” यही मोदी सरकार का मास्टरस्ट्रोक है.”
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने सोमवार को 2020-21 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के जीडीपी के आंकड़े जारी किए. सरकार के मुताबिक चौथी तिमाही के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था 1.6 प्रतिशत की दर से बढ़ी. हालांकि पूरे वित्त वर्ष के दौरान जीडीपी में 7.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.