असम: डॉक्टर की पिटाई के मामले में 24 गिरफ्तार, IMA ने की कड़ी कार्रवाई की मांग, कहा- अस्पतालों को घोषित करें सुरक्षित जोन

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के दौरान जहां एक ओर लगातार फ्रंटलाइन में लगे डॉक्टर्स कोरोना वॉरियर की भूमिका निभा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके ऊपर गलत टीका-टिप्पणी और उनकी पिटाई तक की जा रही है. ताजा घटना असम के होजाई जिले की है, जहां पर इलाज के दौरान एक कोविड-19 मरीज की मौत के बाद कुछ लोगों ने युवा डॉक्टर की जमकर पिटाई गई. सोशल मीडिया पर यह वीडिया खूब वायरल हो रहा है. असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने उस वीडियो को ट्वीट करते हुए बताया कि इस मामले में पुलिस ने 24 लोगों को गिरफ्तार किया है.

आईएमए ने की कार्रवाई की मांग
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने असम में डॉक्टर की पिटाई की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया. आईएमए के प्रसिडेंट डॉ. जेए जयलाल ने कहा- ”इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और देश की पूरी बिरादरी युवा और शानदार डॉक्टर सीयूज कुमार सेनापति की पिटाई से दुखी और गुस्से में है. यह समय है जब सरकार को उनके मनोबल और डॉक्टरों के स्वास्थ्य को बचाना चाहिए.”

उन्होंने कहा कि एक तरफ लोग डॉक्टरों के ऊपर बुरी तरह टीका-टिप्पणी करते हैं और दूसरी तरफ वे डॉक्टरों पर हमले कर रहे हैं. अस्पतालों को सुरक्षित जोन की घोषणा होनी चाहिए ताकि डॉक्टर वहां पर सुरक्षित रह पाएंगे. हम ऐसी घटनाओं पर रोक के लिए कड़ी कार्रवाई मांग करते हैं.

असम के सीएम ने कहा- कानून के तहत होगा इंसाफ
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को बताया कि होजाई जिले में एक डॉक्टर के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के मामले में 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि वे मामले में जल्द एक ‘‘पुख्ता अरोपपत्र’’ दाखिल करेंगे, ताकि मंगलवार को उडाली कोविड देखभाल केन्द्र में डॉ. सीयूज कुमार सेनापति के साथ की कई कथित मारपीट के मामले में शामिल सभी लोगों को दंडित किया जा सके.

Related Articles

Back to top button