किसान आंदोलन: राकेश टिकैत बड़ा बयान, कहा- 2024 से पहले वापस हो जाएंगे तीनों नए कृषि कानून

नई दिल्ली। पिछले साल सितंबर के महीने में संसद से पास तीन नए कृषि सुधार संबंधी कानूनों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आसपास किसानों का प्रदर्शन पिछले करीब छह महीने से भी ज्यादा वक्त से चला आ रहा है. सरकार की तरफ से इन्हें काफी मान-मनौव्वल की कोशिश के बावजूद ये लोग अपनी जिद पर अड़े हुए हैं. इधर, भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने यह उम्मीद जताई है कि साल 2024 से पहले भारत सरकार मान जाएगी और इन तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया जाएगा.

‘जनता बताएगी 2022 में क्या होगा असर’
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने बुधवार को कहा कि 2022 में क्या असर होगा यह जनता चुनाव के आने पर बता देगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों का पैसा बकाया है. टिकैत ने कहा- मेरे हिसाब से कोरोना बड़ा है, लेकिन सरकार के हिसाब से कानून बड़े हैं.

उन्होंने आगे कहा कि जनता सरकार को अपना जवाब देगी. टिकैत ने कहा कि गुजरात में किसी पार्टी की सरकार नहीं है, वहां पर पुलिस की सरकार है. इसी तरह उत्तर प्रदेश में भी पुलिस की सरकार होगी.

‘अभी चलेगा आंदोलन’
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता ने सवाल पूछते हुए कहा कि अभी आंदोलन चलेगा. अगर हम फर्जी किसान हैं तो सही किसान कौन है? उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन का उत्तर प्रदेश में हुए चुनाव पर बड़ा असर हो रहा है. गौरतलब है कि अगले साल यूपी और पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में राकेश टिकैत का इशारा इन्हीं राज्यों की ओर है.

Related Articles

Back to top button