राष्ट्रपति कोविंद ने पूर्व आईएएस अनूप चंद्र पाण्डेय को नियुक्त किया चुनाव आयुक्त
नई दिल्ली। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी अनूप चंद्र पाण्डेय को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। विधि एवं न्याय मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 1984 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी श्री पाण्डेय को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है। मंत्रालय के अनुसार, इस बाबत विधि एवं न्याय मंत्रालय के विधि विभाग की ओर से कल देर शाम अधिसूचना जारी की गयी है। श्री पाण्डेय की नियुक्ति पदभार संभालने के दिन से प्रभावी होगी।
साल 2018 में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव बनने वाले अनूप चंद्र 2019 अगस्त महीने तक पद पर रहे थे. वहीं इन दिनों एनजीटी में यूपीनिगरानी समिति के मौजूदा सदस्य हैं. आपको बता दें, इससे पहले अनूप उत्तर प्रदेश सरकार में कई बड़े और महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं.
नियुक्ति के संबंध में अधिसूचना बीते दिन जारी की गई
उनूप की चुनाव आयोग के तौर पर नियुक्ति के संबंध में अधिसूचना बीते दिन जारी की गई. इसमें सपष्ठ रूप से बताया गया कि राष्ट्रपति संविधान के अनुच्छेद 324 के खंड (2) के तहत अनूप चंद्र पांडेय को उस दिन से निर्वाचन आयुक्त के पद पक नियुक्त किया जाता है जिस दिन से वो अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे.
चुनाव आयोग में सदस्यों की संख्या एक बार फिर तीन हुई
आपको बता दें, अनूप चंद्र पांडेय की नियुक्ति के बाद चुनाव आयोग में सदस्यों की संख्या एक बार फिर तीन हो गई है. सुनील अरोड़ा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद साल 2021 में चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा को जिम्मेदारी सौंपी गई. वहीं, रिटायर्ड आईएएस राजीव कुमार एक अन्य चुनाव आयुक्त हैं.
कई जिलों के डीएम रह चुके हैं अनूप पांडेय
बताते चले, अनूप चंद्र पांडेय 37 साल तक उत्तर प्रदेश में अलग-अलग पदों पर रहे हैं. साल 2019, 29 अगस्त को वो यूपी के मुख्य सचिव पद से रिटार्यर हुए. वहीं, अनूप कई मंडलों के कमिशर रह चुके हैं तो वहीं कई जिलों के डीएम भी रहे हैं.