LPG ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, अब अपने मनपसंद डिस्ट्रीब्यूटर से भरवा सकेंगे गैस, जानिए कैसे

नई दिल्ली। खाने पकाने वाली गैस यानी LPG को भरवाने के लिए अब यह जरूरी नहीं है कि उसी डिस्ट्रीब्यूटर से सिलेंडर भरवाएं जिस डिस्ट्रीब्यूटर का पहले से सिलेंडर है. अब सरकार ने किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर से इसे भरवाने की छूट दे दी है. अगर किसी के पास इंडेन का खाली सिलेंडर है तो वह एचपी या भारत पेट्रोलियम के डिस्ट्रीब्यूटर को यह सिलेंडर देकर नया भरा हुआ सिलेंडर ले सकेगा. इसके लिए सिलेंडर पोर्टेबिलिटी की जरूरत होगी. यह योजना फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कुछ ही शहर में चल रही है. यदि यह सफल हो गया तो पूरे देश के एलपीजी उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा. केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक मंत्रालय की ओर से इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी की गई है.

योजना की सफलता के बाद पूरे देश में होगा लागू
फिलहाल यह योजना गुड़गांव, चंडीगढ, कोयंबटूर, पुणे और रांची में चलाई जा रही है. इन शहरों में योजना के सफल हो जाने के बाद अन्य शहरों में भी इसे लागू किया जाएगा. यह एक तरह से पोर्ट की तरह होगा. उपभोक्ताओं को LPG की रिफिलिंग पोर्टेबिलिटी की सुविध मिलेगी. इसमें मोबाइल एप या कस्टमर पोर्टल पर पोर्टेबिलिटी का ऑप्शंस मिलेगा. इसमें डिस्ट्रीब्यूटर की रेटिंग भी दिखाई देगी. ग्राहक LPG रिफिल की डिलीवरी लेने के लिए अपने एरिया के किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर को चुन सकेंगे. इस योजना के सफल हो जाने से डिस्ट्रीब्यूटरों के बीच स्वस्थ्य प्रतिद्वंद्विता को प्रोत्साहन मिलेगा और ग्राहकों को अच्छी सेवा मिलेगी.

डिजिटल होगी सर्विस
ऑयल कंपनी लगातार अपनी सुविधा को बिना किसी झंझट के डिजिटल कर रही है. कोविड-19 के कारण कांट्रेक्टलेस पैमेंट को प्रोत्साहित किया जा रहा है. तेल कंपनियां उपभोक्ताओं को पोर्टल या एप पर बुक एंड पैमेंट का ऑप्शन दे रही है. इससे ग्राहकों को सिलेंडर लाने वाले एजेंटों को कैश नहीं देना होता है. नई सुविधा के तहत एलपीजी ग्राहक ऑनलाइन एलपीजी ट्रांसफर करा सकेंगे.

Related Articles

Back to top button