कांग्रेस नेता पायलट ने रीता बहुगुणा पर कसा तंज, कहा- हो सकता है उन्होंने सचिन तेंदुलकर से बात की हो

नई दिल्ली। कांग्रेस की राजस्थान इकाई में फिर से टकराव की स्थिति बनने की खबरों के बीच सचिन पायलट ने बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी पर तंज कसा है. बीजेपी नेता रीता बहुगुणा ने पिछले दिनों एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान दावा किया था कि उन्होंने बीजेपी में शामिल होने को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट से बात की है.

इसी को लेकर जब सचिन पायलट से सवाल किया गया तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा , ‘‘रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि हमने सचिन से बात की है, हो सकता है कि उन्होंने सचिन तेंदुलकर से बात की हो. उनमें मुझसे बात करने की हिम्मत नहीं है.’’ पायलट पेट्रोल व डीजल सहित अन्य जरूरी सामान के बढ़े दाम के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आयोजित प्रदर्शन के तहत यहां सांगानेर में एक पेट्रोल पंप के सामने आयोजित धरने में शामिल हो रहे थे. बता दें कि पायलट द्वारा एक साक्षात्कार में अपने द्वारा उठाए गए मुद्दों का समाधान नहीं होने पर नाराजगी जताए जाने के बाद राजनीतिक बयानबाजी फिर बढ़ गई है.

अजय माकन क्या बोले?
कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने पार्टी की राजस्थान इकाई में फिर से टकराव की स्थिति बनने की खबरों के बीच कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट नाराज नहीं हैं. उन्होंने कहा कि राज्य कैबिनेट और सरकार के निगमों एवं बोर्ड में खाली पदों को जल्द ही सबसे बातचीत करके भर दिया जाएगा.

उन्होंने यह भी कहा कि पायलट के साथ उनकी रोजाना बातचीत हो रही है. अगर नाराज होते तो क्या हमारी बात होती? कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी माकन ने पायलट समर्थक विधायकों की कथित नाराजगी से जुड़े सवाल पर कहा, ‘‘ऐसा कुछ नहीं है. सबकी सुनी जा रही है. सबके साथ मिलकर काम कर रहे हैं.’’

Related Articles

Back to top button