कोरोना संकट में मर्सिडीज के इस सुपर मॉडल की 50 यूनिट बिकीं, कीमत जानकार हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली। भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने ऑटो इंडस्ट्री को काफी नुकसान पहुंचाया है. कई कार निर्माता कंपनियों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मुश्किल दौर में भी भारत में तीन करोड़ रुपये की कीमत वाली कार की 50 यूनिट्स को पहले ही बुक कर लिया गया है. ये कार है SUV Mercedes-Maybach GLS 600 4MATIC. कंपनी ने अपने इस मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसे ज्यादातर फिल्म इंडस्ट्री, बिजनेस इंडस्ट्री और खेल जगत से जुड़े लोगों ने बुक किया है.

तीन करोड़ है कीमत
SUV Mercedes-Maybach GLS 600 4MATIC मर्सिडीज-बेंज की अल्ट्रा-लग्जरी ‘मर्सिडीज-मेबैक’ रेंज की पहली एसयूवी है, जिसे भारत में अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. Mercedes-Maybach A-Class के बाद ये भारत में लॉन्च होने वाली दूसरा मेबैक मॉडल है. इस शानदार एसयूवी की शुरुआती कीमत 2.43 करोड़ लेकिन रोड टैक्स और इंश्योरेंस मिलाकर इस कीमत तीन करोड़ तक हो जाती है.

जबरदस्त है इंजन
Mercedes-Maybach GLS 600 4MATIC एसयूवी में 3,982 cc का V8 इंजन दिया गया है, जो कि 6000-6500 rpm पर 410 kW (557hp) की मैक्सिमम पावर और 2500-4500 rpm पर 730 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके दमदार इंजन की मदद से ये कार महज 4.9 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड पकड़ सकती है. इस शानदार एसयूवी की टॉप स्पीड 250 kmph है.

Related Articles

Back to top button