सवर्ण विरोधी मानसिकता से ग्रस्त हैं अजय कुमार लल्लू: सुनील राय

लखनऊ। कांग्रेस के प्रदेश सचिव रहे सुनील राय ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पर सवर्ण विरोधी मानसिकता का आरोप लगाते हुए कहा कि श्री लल्लू के कांग्रेस में रहते हुए सवर्ण लोग पार्टी से नहीं जुड़ सकते है। श्री लल्लू ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व प्रभारी प्रियंका गांधी से प्रदेश अध्यक्ष को बदलने की मांग की है। सुनील राय ने प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अजय लल्लू के ख़िलाफ़ आज मोर्चा खोला। श्री लल्लू को सवर्ण विरोधी बताते हुए उन्होंने उन्हें पार्टी से हटाने की मांग की है। इसके साथ ही श्री राय ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व उनके लोगों से अपनी हत्या की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग भी की है।

उत्तर प्रदेश प्रेस क्लब में पत्रकारों से बात करते हुए श्री राय ने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सबको लेकर चलने में सक्षम नहीं है। पार्टी के जनाधार को लगातार गिराने का काम कर रहे है। पहले यह पार्टी सर्व समाज की पार्टी थी, पर अब श्री लल्लू के व्यवहार से तमाम बड़े नेता कांग्रेस से कट गये है। इस संबंध में सुनील राय ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र भी लिखा है। इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि वह पार्टी का एक निष्ठावान कार्यकर्ता है।

विगत 25 सालों से लगातार पार्टी का सेवा करते आ रहे है, पर न तो चुनाव लड़ने का कभी अवसर मिला और न ही एक बार प्रदेश सचिव को छोड़कर संगठन में ही कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली। जबकि बाहर से आए लोग लगातार सम्मान पाते रहें। इस पत्र में श्री राय ने अजय कुमार लल्लू को सवर्ण विरोधी बताते हुए कहा है कि फिलहाल उत्तर प्रदेश में पार्टी का बागडोर ऐसे हाथ में है जो सवर्ण विरोधी है व सबको साथ लेकर चलने की क्षमता भी उनमें नहीं है। प्रदर्शन भी उनका सिर्फ आप लोगों को दिखावे के लिए फोटो खिंचवाने तक ही रहता है। 

पत्र में श्री राय ने लिखा है कि उन्होंने नव वर्ष पर उत्तर प्रदेश पार्टी मुख्यालय के समक्ष शुभकामना की एक होर्डिंग लगाई थी, जिसमे यूपी प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी की तो फोटो थी, पर श्री लल्लू की फोटो गलती से नहीं लग पायी थी। उस होर्डिंग में अपना फोटो न देख अजय लल्लू ने उसे उतरवा कर सड़क पर रखवा दिया और इसका विरोध करने पर वह व उनके लोग बदसलूकी की। बाद में पुलिस की मदद लेनी पड़ी। श्री लल्लू के दबाव में पुलिस भी उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही कर रही है, जबकि उनके खिलाफ 323, 427, 352 की धाराओं के तहत लखनऊ के हुसैनगंज थाने में मुकदमा दर्ज है। श्रीमती गांधी को लिखे इस पत्र में श्री राय ने श्री लल्लू पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई करते हुए उनको बदलने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button