एनसीपी प्रमुख के घर कल होगी विपक्षी दलों की बैठक, आज दिल्ली में शरद पवार से मिले प्रशांत किशोर

नई दिल्ली। नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार आज दिल्ली में हैं. यहां उन्होंने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मुलाकात की है. सूत्रों से खबर मिली है कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के घर कल विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक होगी. इसमें 15-20 बड़े विपक्षी नेता शामिल हो सकते हैं. इससे पहले पिछले दिनों शरद पवार दो बार प्रशांत किशोर से मुलाकात कर चुके हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा जो पिछले दिनों टीएमसी में शामिल हुए थे, उनका ‘राष्ट्र मंच’ के नाम से एक फॉर्म है. राष्ट्र मंच के बैनर तले कल शाम चार बजे शरद पवार के घर पर बैठक बुलाई गई है. इसमें विपक्षी दलों के अलग-अलग चहेरे शामिल होंगे. यशवंत सिन्हा ने एबीपी न्यूज को ये खबर कंफर्म की है. इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

2024 की तैयारी?
12 जून को प्रशांत किशोर और शरद पवार के बीच करीब 3 घंटे तक मीटिंग चली थी. इस बैठक के एक दिन बाद एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा था कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ रुख रखने वाली पार्टियों के ‘महागठबंधन’ की जरूरत है.

नवाब मलिक ने आगे कहा था, ‘अगले आम चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ रुख रखने वाली पार्टियों के महागठबंधन की जरुरत है. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने भी बीजेपी का मुकाबला करने के लिए सभी दलों के राष्ट्रीय गठबंधन की बात कही है. हम ऐसे दलों को साथ लाने का प्रयास करेंगे. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को आंकड़ों और सूचनाओं की पूरी जानकारी है.’

Related Articles

Back to top button