शरद पवार की अगुवाई में आप-RJD-TMC समेत विपक्षी दलों की बड़ी बैठक, भाजपा ने कसा तंज

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार के नई दिल्ली स्थित आवास पर विपक्षी दलों की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है. शरद पवार की अगुवाई में हो रही इस बैठक में दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, आजेडी, तृणमूल कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत विपक्षी दलों के कई शीर्ष नेता शिरकत कर रहे हैं.

कई बड़े नेता बैठक में पहुंचे
इस बैठक में टीएमसी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा, संजय झा (पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता), विनय बिश्वम, वंदना चव्हाण, जावेद अख्तर, घनश्यात तिवारी, जयंत चौधरी, केसी सिंह, उमर अब्दुल्ला, शाहिद सिद्दीकी, सीपीएम नेता नीलोत्पल बसु, पवन वर्मा और अर्थशास्त्री अरुण कुमार हिस्सा लेने पहुंचे. इसके साथ ही, बैठक में हिस्सा लेने आए सीपीआई सांसद विनय बिश्वम ने कहा- “सबसे अधिक नफरत वाली सरकार जो विफल रही उसके खिलाफ यह सभी धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक वाम ताकतों का एक मंच है, देश को बदलाव की जरूरत है. लोग बदलाव के लिए तैयार हैं.”

इन मुद्दों पर होगी चर्चा
एक दिन पहले एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने बताया कि शरद पवार की अगुवाई में होने वाली बैठक के दौरान देश की मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति और आगाम संसद सत्र समेत कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी. उन्होंने बताया कि शरद पवार कल से लगातार विपक्षी दलों की एकजुटता में लगे रहेंगे.

बीजेपी ने किया तंज
इधर, शरद पवार के घर पर विपक्षी दलों की हो रही बैठक पर बीजेपी की सांसद मीनाक्षी लेखी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना उन नेताओं के द्वारा किया जाता है, जिन को लोगों ने नकार दिया है. उन्होंने कहा कि प्रोफेशनल तरीसे से उनको चुनाव लड़ने नहीं आता है. इस तरह की बैठक पहले भी होती रही है. लेखी ने कहा कि कुछ कंपनियों का काम है कि सबको पीएम बनाने का वादा करते हैं और पैसा कमाने के लिए काम करते हैं.

Related Articles

Back to top button