किम शर्मा और लिएंडर पेस की जोड़ी को एक्स ब्वॉयफ्रेंड हर्षवर्धन राणे ने बताया बेकार, बोले- अगर ये सच है तो…
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभनेत्री किम शर्मा एक बार फिर से अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. इस बार किम और लिएंडर पेस की तस्वीरों ने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है. अक्सर किम अपने अफेयर्स को लेकर खासा लाइमलाइट में रही हैं. ऐसे में अब किम के एक्स ब्वॉयफ्रेंड की लिस्ट में शुमार अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने किम और लिएंडर पेस के रिलेशन पर दिलचस्प रिएक्शन दिया है.
हर्षवर्धन और किम ने कभी भी अपने रिलेशन को कंफर्म नहीं किया लेकिन अब किम और हर्षवर्धन ने किम और लिएंडर के रिलेशन पर ऐसी टिप्पणी कर दी है इसकी खूबल चर्चाएं हो रही हैं. दरअसल, ई टाइम्स से इस बारे में बात करते हुए हर्षवर्धन ने कहा, “मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. ये अच्छी बात है अगर वो इसे खुद कंफर्म करते हैं लेकिन अगर ये सच है तो ये टाउन का हॉटेस्ट कपल तो नहीं साबित होने वाला.”
हर्षवर्धन के इस रिएक्श से साफ जाहिर हो रहा है कि उन्हें किम और लिएंडर की जोड़ी पसंद नहीं आई है. इसके साथ ही आपको बता दें कि पिछले साल तक किम और हर्षवर्धन के बीच काफी अच्छे रिश्ते थे और ये एक दूसरे के साथ तमाम तस्वीरें भी शेयर करते रहते थे. वहीं बात करें लिएंडर और किन की तस्वीरों की तो इन तस्वीरों में दोनों एक रेस्तरां में खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं जबकि दूसरी तस्वीर में फोटो के लिए एक रोमांटिक पोज दे रहे हैं.
इस तस्वीर को रेस्तरां पौसादा बाइ दा बीच नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. लिएंडर पेस और किम शर्म के साथ होलिडे पर जाने से सोशल मीडिया पर उनके अफेयर के कयास भी लगाए जा रहे हैं. बता दें कि लिएंडर साल 2017 में अपनी पार्टनर रिया पिल्लई से अलग हो गए थे.