IND vs AUS: भारत ने चायकाल तक तीन विकेट पर 112 रन बनाये

IND vs AUS: मेलबर्न 30 दिसंबर (वार्ता) यशस्वी जायसवाल (नाबाद 63) और ऋषभ पंत (नाबाद 28) की बदौलत भारत ने चौथे टेस्ट के पांचवें दिन सोमवार को चायकाल तक तीन विकेट पर 112 रन बनाकर मैच पर पकड़ बना ली है। भारत को अभी जीत के लिए 229 रन बनाने है और उसके पास सात विकेट शेष है।

इससे पहले आज सुबह के सत्र में दूसरे ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने नेथन लायन (41) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का समापन कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 234 रन पर सिमट गई। भारत की ओर जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिये। मोहम्मद सिराज को तीन विकेट मिले। रवींद्र जडेजा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम शुुरुआत बेहद खराब रही और उसने मात्र 25 के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये। कप्तान रोहित शर्मा (नौ) और केएल राहुल (शून्य) पर पवेलियन लौट गये। इन दोनों बल्लेबाजों को पैट कमिंस ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये विराट कोहली (पांच) को मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बना लिया। एक समय भारत ने भोजनकाल तक 33 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गवां दिये थे। ऐसे संकट के समय बल्लेबाजी करने आये ऋषभ पंत ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी को संभाला और तेजी के साथ रन भी बटोरे। दोनों बल्लेबाजों के बीच चायकाल तक 79 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी है। भारत ने 54 ओवरों में चायकाल तक तीन विकेट पर 112 रन बना लिये है और यशस्वी जायसवाल (नाबाद 63) और ऋषभ पंत (28) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।

IND vs AUS: ALSO READ- Hardoe- अतरौली थाना क्षेत्र में एचटी लाइन का तार टूटकर गिरने से बाइक सवार छात्र अनुपम मिश्रा की जलकर मौत हो गई।

ऑस्ट्रेलिया की ओर पैट कमिंस ने दो विकेट लिये। मिचेल स्टार्क ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

Related Articles

Back to top button