मुख्यमंत्री योगी ने कहा- अव्यवस्था से गोवंश की मौत पर नपेंगे अफसर

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोवंश को लेकर सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गो-आश्रय स्थलों में व्यवस्था सुचारु रखी जाए। हरा चारा-भूसा आदि के समुचित प्रबंध हों। कृषि उत्पादन आयुक्त स्तर से निराश्रित गो-आश्रय स्थलों की स्थिति की पड़ताल की जाए। दुव्र्यवस्था के कारण गोवंश की मृत्यु हुई तो अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।

उत्तर प्रदेश का बिजली उपभोक्ता ईमानदार है। यह विभाग,निगम की जिम्मेदारी है कि उपभोक्ताओं को समय से सही बिजली बिल उपलब्ध कराए। कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा इस संबंध में मॉनीटरिंग की जाए। गोरखपुर, सिद्धार्थ नगर, महराजगंज, गोंडा, श्रावस्ती सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ गांवों में बाढ़ अतिवृष्टि की समस्या है। राप्ती को छोड़ शेष सभी नदियों का जलस्तर कम हो रहा है।

आपदा मोचक टीमें 24 घण्टे एक्टिव रहें। प्रभावित लोगों की जरूरत का पूरा ध्यान रखा जाए। प्रभावित लोगों को तत्काल राशन आदि उपलब्ध कराया जाए। राहत कार्य पूरी तत्परता के साथ किया जाए। भारत सरकार द्वारा घोषित नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क में प्रदेश के चार चिकित्सा संस्थानों को शीर्ष 15 में स्थान मिला है।

इस प्रतिष्ठित सूची में एसजीपीजीआई, लखनऊ पांचवे, आईएमएस बीएचयू सातवें, केजीएमयू लखनऊ नौवें तथा एमएमयू अलीगढ़ 15वें स्थान पर है। राष्ट्रीय सूची में इन संस्थानों को शामिल किया जाना गौरवपूर्ण है। यह रैंकिंग अन्य संस्थानों के लिए प्रेरणा देने वाली होगी, जबकि इन संस्थानों को और बेहतर प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

Related Articles

Back to top button