यूपी: सख्त तेवर में दिखे ऊर्जा मंत्री, अधिकारियों को दी सुधरने की हिदायत
लखनऊ। मध्यांचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण कंपनियों के कार्यों की मंगलवार को समीक्षा के दौरान ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा सख्त तेवर में दिखे। उन्होंने अफसरों को सुधरने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि सूर्यास्त से सूर्योदय तक गांवों में अंधेरा न हो। सही बिल समय पर उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराएं। वर्कशाप की टेक्नीकल आडिट कराएं।
उन्होंने मध्यांचल कंपनी के अयोध्या, अम्बेडकर नगर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, उन्नाव, रायबरेली, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी और दक्षिणांचल डिस्कॉम के महोबा, हमीरपुर, चित्रकूट, बांदा, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, देहात, कानपुर नगर और इटावा जिलों की जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भरपूर बिजली है, आपूर्ति और उपभोक्ता हितों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि फीडर अलग करने का काम पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाय। साथ ही, सिंचाई से लेकर पेयजल आपूर्ति के लिए निर्बाध आपूर्ति मिले। उन्होंने अविकसित कॉलोनियों में रह रहे लोगों को सुगम संयोजन योजना के तहत राहत के साथ बिजली कनेक्शन देने के लिए कहा।
ऊर्जा मंत्री ने निर्देश दिये कि जर्जर तार बदलने, एबी केबलिंग, ट्रांसफार्मर बदलने, ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, नये उपकेन्द्र प्रस्तावों के स्टेटस, तैयार उपकेंद्रों के ऊर्जीकरण से जुड़े हो चुके और चल रहे विकास कार्यों की जानकारी 48 घंटे के अंदर सभी जनप्रतिनिधियों को दें ताकि वो आमजन को इसकी जानकारी दे सकें। उन्होंने खराब ट्रांसफार्मर बदले जाने में देरी की शिकायत पर स्टोर में सामान की उपलब्धता और गुणवत्ता जांचने के लिए ऑडिट के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि झटपट पोर्टल और निवेश मित्र के कार्य में विलंब न हो।



