अयोध्या: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक आरक्षी को लगी गोली
अयोध्या। बीकापुर पुलिस व स्वाट टीम ने मुठभेड़ के दौरान दो अंतर्जनपदीय बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक आरक्षी भी बदमाशों की फायरिंग में घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि मंगलवार की भोर में आरोपी विजय बरवार पुत्र मुन्ना बरवार निवासी छपवा थाना मोतीगंज, दिनेश बरवार पुत्र सूरज लाल बरवार निवासी दूल्हापुर बनकट थाना धानेपुर गोण्डा चौरे बाजार से मोतीगंज जाने वाली रोड पर ग्राम निधियावा के पास से निकल रहे हैं।
इस दौरान पुलिस ने आरोपियों को घेर लिया। बदमाशों ने खुद को घिरा देखकर पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई के दौरान मुठभेड़ में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना में बदमाशों के साथ-साथ आरक्षी मुकेश कुमार भी मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी विजय बरवार को दोनों पैरों में व दिनेश बरवार के बाएं पैर मे गोली लगी।
वहीं आरक्षी मुकेश कुमार बाएं हाथ के पंजे पर गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों से 32 बोर देशी पिस्टल व 315 बोर का तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है। साथ ही 5 हजार रुपये नकद और एक स्प्लेंडर बाइक भी मिली है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों पर प्रदेश के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं।



