महापौर संयुक्ता भाटिया ने मोहन मार्केट के व्यापारियों से की मुलाकात, दिया आश्वासन

लखनऊ। पाकिस्तान से विस्थापित होकर आए व्यापारियों को शीघ्र ही उनका मालिकाना हक मिलेगा। महापौर संयुक्ता भाटिया ने बुधवार को अमीनाबाद स्थित मोहन मार्केट के व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया। आजादी के समय बंटवारे के वक्त पाकिस्तान से विस्थापित होकर आए सिंधी और पंजाबी परिवारों के भरण पोषण के लिए अमीनाबाद में दुकानें आवंटित की गई थीं लेकिन अभी तक उनको दुकानों का मालिकाना हक नही मिल पाया है।

व्यापारियों की इस समस्या का संज्ञान लेते हुए महापौर संयुक्ता भाटिया ने कार्यकारिणी में समिति बनाकर इसकी रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था। अगले सप्ताह होने वाली कार्यकारिणी में इसे रखा जाएगा। बैठक में पास कराकर इसे शासन भेजा जाएगा। महापौर ने व्यापारियों को बताया कि आप जल्द से जल्द अपना पुराना किराया जमा करें जिससे म्युटेशन की प्रकिया शुरू हो सके। महापौर ने मौके पर मौजूद ज्वाइंट कमिश्नर अवनींद्र सिंह को म्युटेशन की प्रक्रिया जल्द शुरू कराने के लिए निर्देशित किया।

नगर निगम अमीनाबाद में बनाएगा शौचालय
व्यापारियों से मिलने के बाद महापौर ने शौचालय और अमीनाबाद बाजार का निरीक्षण किया। अमीनाबाद बाजार में अतिक्रमण देख उनको हटाने का निर्देश जोनल अधिकारी को दिया। महापौर ने व्यापारियों से कहा कि आप हमें स्थान उपलब्ध करा दें तो यहां शौचालय और पिंक शौचालय की भी व्यवस्था कर देंगे। इस अवसर पर महापौर संग ज्वाइन्ट कमिश्नर अवनींद्र सिंह, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष अभिषेक खरे, मनविंदर सिंह बॉबी, विनोद अग्रवाल, जितेंद्र सिंह, संजय कपूर, सरदार कर्मवीर सिंह, विमल दलवानी, अनुराग ग्रोवर, दीपेंद्र पाल सिंह, गिरीश आनंद, कन्नू हिमानी, जसवीर सिंह बत्रा समेत बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button