लखनऊ: पॉलीगन ड्यूटी में तैनात सिपाही को नशे में धुत युवक ने पीटा
लखनऊ। चिनहट के तिवारीगंज इलाके में गुरुवार देर रात नशे में धुत एक युवक ने एक सिपाही को पीट दिया। बीच बचाव करने आये उसके साथियों से भी उलझ गया। सिपाहियों ने रास्ते में बाइक खड़ी कर एक मॉडल शॉप का शटर पीटने पर डांट लगा दी थी। इस मामले में पुलिस से मारपीट और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पॉलीगन ड्यूटी में तैनात सिपाही अवधेश कुमार और सुनील गुरुवार रात को गश्त कर रहे थे। इसी दौरान वह जब तिवारीगंज चौराहे पर पहुंचा तो देखा कि एक युवक बंद मॉडल शॉप का शटर पीट रहा था। बीच सडक़ पर उसने बाइक खड़ी कर दी थी। इससे ट्रैफिक बाधित हो रहा था। इस पर सिपाही अवधेश ने युवक से बाइक हटाने को कहा तो वह गुस्से में आकर गालियां देने लगा।
विरोध करने पर आरोपी युवक ने अवधेश को पीटना शुरू कर दिया। उसका साथी सुनील मदद के लिये पहुंचे तो आरोपी उससे भी उलझ गया। इसके बाद दोनों ने युवक को पकड़ लिया और उसे चिनहट कोतवाली ले गये। उसकी पहचान तिवारीगंज निवासी राजकुमार यादव के रूप में हुई। इंस्पेक्टर चिनहट ने बताया कि राजकुमार ने शराब पी रखी थी। उसका मेडिकल करा लिया गया था।