Sultanpur- गोमती मित्र मंडल, अंकुरण फाउंडेशन, आजाद समाज सेवा समिति समेत कई संगठनों ने डीएम को दिया ज्ञापन
Sultanpur- गोमती मित्र मंडल, अंकुरण फाउंडेशन, आजाद समाज सेवा समिति और सामाजिक समरसता समेत कई संगठनों की तरफ से डीएम कृतिका ज्योत्सना को दिया गया ज्ञापन। संयुक्त ज्ञापन में महिलाओं ने उठाई गोमती मां को स्वच्छ और साफ रखने और कचरा रोकने की मांग। सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट समेत अन्य शोधन संयंत्र के निष्प्रयोज्य होने और भ्रष्टाचार का उठाया गया मुद्दा। समाजसेवी मदन सिंह, डॉक्टर सुधाकर सिंह, अशोक सिंह, अभिषेक सिंह से एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी ने लिया ज्ञापन। 15 दिन के भीतर ठोस खत्म नहीं उठाए जाने पर राजनीतिक संगठनों की तर्ज पर गोमती मित्र मंडल ने दी अनशन की चेतावनी। महिलाओं ने बैनर पोस्टर लेकर किया गुस्से का इजहार। जिलाधिकारी कार्यालय के सामने मांगों को लेकर बुलंद की गई आवाज।