Up News- DM अरविंद सिंह चौहान के द्वारा औषधि निरीक्षक निधि पांडे के विरुद्ध दवा व्यापारियों को धमकाने व दुकान बंद करवाने की धमकी की जांच की गयी जिसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रमुख सचिव के समक्ष की गई प्रस्तुत
Up News-UP सरकार के प्रमुख सचिव पी गुरु प्रसाद द्वारा जिलाधिकारी शामली की जांच रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए औषधि निरीक्षक निधि पांडे उक्त कृत्य में दोषी माना है।
प्रमुख सचिव पी गुरु प्रसाद द्वारा औषधि निरीक्षक निधि पांडे को उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक नियमावली 1999 के नियम 4 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
Up News- Salaar Movie: प्रभास की सालार में एक भूमिका से चूक जानें पर खूबसूरत अभिनेत्री ने किया खुलासा
औषधि निरीक्षक निधि पांडे पर आरोपित आरोपो की जांच सहायक आयुक्त औषधि मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद को सौंपी गयी है।
अपने निलंबन काल की अवधि में निलंबित औषधि निरीक्षक निधि पांडे आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ के कार्यालय से सम्बद्ध रहेगी।
प्रमुख सचिव पी गुरु प्रसाद द्वारा लिखित पत्र के माध्यम से बताया गया है कि निलंबित औषधि निरीक्षक निधि पांडे को आरोप पत्र पृथक से निर्गत किया जाएगा।